फतेहाबाद: राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर फतेहाबाद की अनाज मंडी में किसानों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महा पंचायत में जिले भर के किसान नेताओं और किसानों ने भाग लिया. जिसके बाद किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में शहर के लाल बत्ती चौक पर करीब आधे घंटा तक प्रदर्शन किया. शहर जाम होने की सूचना मिलते ही फतेहाबाद के एडीसी संवर्तक सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसानों ने एडीसी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें किसानों ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की.
गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों बीजेपी के उपवास के दौरान टेंट उखाड़ने और हंगामा करने का केस किसानों पर दर्ज किया गया था. इस ज्ञापन में उन केसों को रद्द करने की मांग किसानों की ओर से की गई.
बीजेपी विधायक से की समर्थन वापस लेने की मांग
इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए फतेहाबाद के बीजेपी के विधायक दुडा राम के निवास स्थान पर पहुंचे. किसानों ने विधायक को मांग पत्र सौंपा और सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग की. जिसपर विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर गौर करेगी और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि किसान आंदोलन को समाप्त किया जा सके.