हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिये आधार कार्ड ने मासूम को मजदूर मां से कैसे मिलाया ?

4 साल पहले घर से लापता हुई बच्ची आधार कार्ड की मदद से अपने परिवार तक वापिस पहुंची है.

अपनी मां के पास पहुंची बच्ची

By

Published : May 25, 2019, 1:34 PM IST

Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST

फतेहाबादः जाखल इलाके से 4 साल पहले घर से लापता हुई 5 साल की बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में मिली है. अमृतसर में लावारिस जिंदगी जी रही इस बच्ची के परिजनों के बारे में पता तब चला जब अमृतसर के नारी निकेतन के कर्मचारी उसका आधार कार्ड बनाने के लिए उसे एक सेंटर में लेकर पहुंचे.

अपनी मां के पास पहुंची बच्ची

सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के लिए जब बच्ची के फिंगर प्रिंट लगवाए गए तो उसका पूरा बायोडाटा निकलकर सामने आ गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस और नारी निकेतन के स्टाफ के लोग शुक्रवार को बच्ची को लेकर फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. जहां बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि वो मजदूरी का काम करती है. 4 साल पहले जब वो अपने काम पर गई हुई थी तो इस दौरान उसकी बेटी नेहा घर से गायब थी. इसके बाद मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उसके बाद 4 साल तक वो अपनी बच्ची से दूर रही.

Last Updated : May 25, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details