फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव गजुवाला से लोन की राशि लेकर आ रहे फाइनेंस कंपनी के ऑफिसर से 6 बदमाशों द्वारा हजारों की राशि लूटने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फिनकेप कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा उसके पास पांच स्टाफ सदस्य लोन ऑफिसर के रूप में काम करते है. उसने बताया कि उसका एक कर्मी आशीष शाम के समय बिठमडा से कलेक्शन लेकर नांगला की ओर जा रहा था.