हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 82 हजार रु की लूट - फाइनेंस कंपनी कर्मी लूट

टोहाना के गांव गाजुवाला में फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने 82 हजार रुपये की लूट की गई है.

loot in tohana
loot in tohana

By

Published : Mar 8, 2020, 4:53 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के गांव गजुवाला से लोन की राशि लेकर आ रहे फाइनेंस कंपनी के ऑफिसर से 6 बदमाशों द्वारा हजारों की राशि लूटने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फिनकेप कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा उसके पास पांच स्टाफ सदस्य लोन ऑफिसर के रूप में काम करते है. उसने बताया कि उसका एक कर्मी आशीष शाम के समय बिठमडा से कलेक्शन लेकर नांगला की ओर जा रहा था.

टोहाना में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 82 हजार रु की लूट.

आशीष जब गाजूवाला-नांगला चौक के नजदीक पहुंचा तो दो बाइक पर आए 6 लोगों ने आशीष की बाईक को रुकवाकर उसके साथ हाथापाई करते हुए बैग छीन लिया. उसने बताया कि बैग में 82 हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल था.

ये भी पढ़ें-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details