हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बैंकों के बाहर पैसे निकलवाने के लिए लगी लोगों की लंबी लाइनें - fatehabad bank long que

फतेहाबाद में बैंकों के बाहर पैसे निकलवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली. इस दौरान बैंक प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

Long lines of people engaged to get money out of banks in fatehabad
Long lines of people engaged to get money out of banks in fatehabad

By

Published : Apr 7, 2020, 6:04 PM IST

फतेहाबाद: आज बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं. ज्यादातर महिलाएं सरकार द्वारा जनधन खाते में भेजी गई 500 रुपये की राशि निकलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइन में लगी हुईं थी.

वहीं कुछ लोग अपनी सैलरी और कुछ लोग अपनी पेंशन निकलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइनों में लगे नजर आए. इसको लेकर बैंक प्रबंधन के द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पुलिस और बैंक स्टाफ के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत इन लाइनों में लगवाया गया. वहीं बैंकों के अंदर एंट्री से पहले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए जा रहे हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद बैंक अधिकारी एलडीएम अनिल कुमार मीणा ने बताया कि लोग जनधन खाते में आई राशि, पेंशन और सैलरी निकलवाने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बैंकों द्वारा पूरे प्रबंध किए गए हैं.

बैंक कर्मचारियों के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था बनाकर रखी जा रही है. बैंक अधिकारियों का मानना है कि आने वाले तीन-चार दिन में बैंकों के बाहर ज्यादा भीड़ होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details