फतेहाबाद: पाकिस्तान की ओर से आए टिड्डी दल द्वारा पंजाब और राजस्थान में हमले के बाद अब हरियाणा के इलाकों में भी इसका आंशिक असर देखने को मिल रहा है. फतेहाबाद की पंजाब सीमा से सटे गांव दादुपुर के खेतों में टिड्डियों का का प्रकोप देखने को मिला है.
किसानों ने सरकार से मांगा हल
गांव दादूपुर के करीब 20 एकड़ खेतों में आज टिड्डी दल को देखकर किसान चिंतित हो गए. किसानों के द्वारा खेतों में थाली बजानी शुरू कर दी गई. जिससे टिड्डी दल उड़ गया. किसानों ने सरकार से मांग की है कि टिड्डी खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाए इससे पहले ही सरकार इस समस्या का हल करें.