फतेहाबाद: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 290 पार कर चुकी है. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ानें में लगे हुए हैं. ताजा मामला टोहाना से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि टोहाना सब्जी मंडी में लॉकडाउन का पालन नही किया जा रहा है.इसकी जानकारी टोहाना नागरिक अस्पाताल के सिनियर मैडिकल ऑफिसर ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर दी. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले वाहनों को सेनीटाईज नही किया जा रहा है.जो खतरनाक साबित हो सकता है.
टोहाना की सब्जी मंडी में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां कोराना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं टोहाना की सब्जी मंडी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सब्जी मंडी में लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर सब्जी की खरीद की जा रही है. जो आने वाले खतरे की ओर इसारा करती है. इसके बारे में जिला उपायुक्त को रूबरू कराया गया.
सिनियर मैडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सागु ने बताया कि उनकी टीम शहर की सब्जी मण्डी में निरीक्षण करने के लिए गई थी. जहां पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. उन्होनें बताया कि उनकी टीम के द्वारा 1300 के लगभग व्यक्तियों की स्क्रीनिग की गई.
उन्होने बताया कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस और सफाई व्यवस्था की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी में न तो लोगों ने मास्क पहने हुए थे. और ना ही हाथ धोने की व्यवस्था थी. इसको लेकर उपायुक्त को पत्र लिखकर जानाकारी दी गई है.