फतेहाबाद: भूना इलाके में पराली में नमी मापने को लेकर द फतेहाबाद बायो एलएलपी प्लांट के कर्मचारियों और ट्रैक्टर लेबर के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इस पूरे हंगामे का वीडियो सामने आया है.
प्लांट के कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाने में मामले की शिकायत भी दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा पराली की गांठे बनाकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बेचा जाता है.
राली में नमी को लेकर चले लाठी डंडे, झगड़े का वीडियो आया सामने ट्रैक्टर लेबर द्वारा पराली की गांठो का उठान किया जा रहा था. तभी पराली में नमी मापने को लेकर ट्रैक्टर लेबर और प्लांट के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई और जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-निकिता तोमर के घर पहुंचे संगीत सोम, कहा- 'ये लव जिहाद नहीं, आतंकी जिहाद है'