फतेहाबादः रतिया में बेखौफ बदमाशों की एक और करतूत सामने आई है. जहां कुछ बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडों से सरेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच में जुटी है.
पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी-डंडे से पिटाई, CCTV में कैद वारदात - लाठी-डंडों
फतेहाबाद के रतिया इलाके में कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले एक कार और बाइक में टक्कर होने से युवकों में आपसी विवाद हो गया. इसी के चलते शनिवार को कार चालक और उसके अन्य साथियों ने मिलकर बाइक चालक के साथ मारपीट की.
मारपीट में घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीड़ित के बयानों के मतुाबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.