फतेहाबाद: फतेहाबाद के डीसी और एसपी ने रक्षाबंधन पर्व स्कूल की नन्ही बच्चियों के साथ मनाया. लघु सचिवालय स्थित डीसी और एसपी कार्यालय में नन्ही बच्चियां पहुंची और डीसी धीरेंद्र खड़कता और एसपी विजय प्रताप सिंह को राखी बांधी और तिलक लगाया.
फतेहाबाद के डीसी और एसपी को नन्ही बच्चियों ने बांधी राखियां लगाया तिलक - Little girls tied Rakhi to DC and SP
डीसी और एसपी को राखी बांधने वाली नन्ही बच्ची आराध्या ने बताया कि डीसी और एसपी को कलाई पर राखी बांधी है और राखी बांधकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है.
राखी बंधवाने के बाद डीसी और एसपी ने नन्ही बच्चियों को गिफ्ट में चॉकलेट दी. डीसी और एसपी को राखी बांधने वाली नन्ही बच्ची आराध्या ने बताया कि डीसी और एसपी को कलाई पर राखी बांधी है और राखी बांधकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है.
वहीं नन्ही बच्चियों से राखी बनवाने के बाद बात करते हुए डीसी धीरेंद्र खड़गता ने बताया कि नन्ही बच्ची आज उनके ऑफिस में पहुंची और मेरी कलाई पर राखी बांधी है. राखी बंधवा कर प्रशासन की ओर से नन्ही बच्चियों को वचन दिया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हर तरह से बच्चियों के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जाएगा.