फतेहाबाद:लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद में शराब को ब्लैक में बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब आबकारी विभाग की टीम ने शराब के बड़े ठेकेदारों के गोदामों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अंग्रेजी और देसी शराब की 17 हजार पेटियां गायब मिली.
लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में खूब बिकी शराब बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिस समय शराब बंदी की गई थी, उस वक्त आबकारी विभाग ने सभी शराब ठेकेदारों के स्टॉक चेक करने के बाद गोदामों में सील लगा दी गई थी, ताकि शराब गोदाम के बाहर ना निकल पाए, लेकिन फतेहाबाद के 2 बड़े शराब ठेकेदारों की ओर से सील को खोलकर लॉकडाउन के दौरान शराब को बेचा गया.
मीडिया को जानकारी देते हुए उप आयुक्त वीके शास्त्री ने बताया फतेहाबाद की श्री विनायक एल-13 से देसी शराब की 10 हजार पेटियां गायब मिली हैं. इसी फर्म के एल-1 गोदाम से अंग्रेजी शराब की 388 पेटी शराब गायब हैं. वहीं डिस्कवरी वाइन के नाम से चल रहे एल-13 से देसी शराब की 6575 पेटी गायब हैं.
ये भी पढ़िए:लॉक डाउन के दौरान कैथल पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप
वीके शास्त्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें लगातार ब्लैक में शराब बिकने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उनकी ओर से जब शराब के बड़े ठेकेदारों के गोदाम चेक किए गए तो वहां से शराब गायब मिली. शास्त्री ने कहा कि इस मामले में विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी.