फतेहाबाद: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बीघड़ हेड फतेहाबाद के पास शराब ठेके के सेल्समैन से लूट (liquor salesman robbed in fatehabad) का मामला सामने आया है. शराब ठेके पर काम करने वाला सेल्समैन अपना काम बंद कर घर वापस जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पांच युवक आए और सेल्समैन को रोककर उसके साथ मारपीट की. पांचों युवक सेल्समैन से करीब तीन हजार रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए.
युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था, ताकि किसी को पता ना चल सके. पुलिस ने पांच अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ढांड गांव फतेहाबाद निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फतेहाबाद के स्वामी नगर में वो शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है. 7 फरवरी को रोजाना की तरह वो अपने घर बीघड हेड की तरफ जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने उससे लूट (robbery from youth in fatehabad) की वारदात को अंजाम दिया.