हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में शराब सेल्समैन से लूट, घर लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट - फतेहाबाद में शराब सेल्समैन से लूट

फतेहाबाद में क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बीघड़ हेड फतेहाबाद के पास शराब ठेके के सेल्समैन से लूट (liquor salesman robbed in fatehabad) का मामला सामने आया है.

robbery from youth in fatehabad
robbery from youth in fatehabad

By

Published : Feb 9, 2022, 12:32 PM IST

फतेहाबाद: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बीघड़ हेड फतेहाबाद के पास शराब ठेके के सेल्समैन से लूट (liquor salesman robbed in fatehabad) का मामला सामने आया है. शराब ठेके पर काम करने वाला सेल्समैन अपना काम बंद कर घर वापस जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पांच युवक आए और सेल्समैन को रोककर उसके साथ मारपीट की. पांचों युवक सेल्समैन से करीब तीन हजार रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए.

युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था, ताकि किसी को पता ना चल सके. पुलिस ने पांच अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ढांड गांव फतेहाबाद निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फतेहाबाद के स्वामी नगर में वो शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है. 7 फरवरी को रोजाना की तरह वो अपने घर बीघड हेड की तरफ जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने उससे लूट (robbery from youth in fatehabad) की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: पैसों के खातिर बुजुर्ग पॉपर्टी डीलर के पार्टनर ने की मारपीट, वीडियो आया सामने

पीड़ित ने बताय कि वो काम खत्म कर घर जा रहा था. रास्ते में बीघड़ गांव से बनावाली रोड पर पोल्टी फार्म के पास पांच बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोक लिया. पांचों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था. इस कारण वो पहचान तक नहीं पाया. बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसकी जेब में पड़े तीन हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details