हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद कोर्ट ने दहेज हत्या में पति और सास को सुनाई उम्रकैद की सजा, गला दबाकर उतारा था मौत के घाट - Fatehabad News

Life Sentence in Dowry Murder Case: फतेहाबाद जिला अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में मृतक महिला के पति और उसकी सास को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये मामला 2019 का है.

Life Sentence in Dowry Murder Case
Life Sentence in Dowry Murder Case

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2023, 7:32 PM IST

फतेहाबाद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वधवा की अदालत ने दहेज हत्या मामले में दोषी पति और सास को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जानकारी के मुताबिक पीलीमंदौरी निवासी मृतका शकुंतला के पति रमन कुमार और सास कैलाश के खिलाफ भट्टकलां पुलिस थाने में मृतका के पिता ढाणी ठोबा निवासी बीरबल की शिकायत पर 3 जुलाई 2019 को आईपीसी की धारा 304बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक महिला के पिता बीरबल ने बताया था कि उसकी लड़की शकुंतला की शादी साढ़े तीन साल पहले रमन कुमार के साथ हुई थी. शादी में उसने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था लेकिन लड़की के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. उसके ससुराल वालों ने उसकी लड़की को शादी के बाद से ही दहेज के लिए ताने मारने शुरू कर दिए थे.

शिकायतकर्ता के मुताबिक पौने दो साल पहले उसकी लड़की को एक लड़का पैदा हुआ तो उसके ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये के छुछक (बच्चा पैदा होने पर की जाने वाली रस्म) की मांग की. इस पर उसने अपनी लड़की के छुछक में करीब 2 लाख के जेवरात और कपड़े दिए फिर भी उसके ससुराल वाले खुश नहीं हुए. 3 जुलाई 2019 को भट्टकलां निवासी जयबीर, विनोंद और पीलीमंदौरी निवासी अरुण ने घर पर आकर बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है.

बेटी की मौत की खबर पाकर वो, उसका भाई दलीप, उसका पुत्र सत्यवान और परिवार के अन्य लोग पीलीमंदौरी पहुंचे. पीड़ित परिवार के मुताबिक जब वो बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसकी लाश चौबारे पर पड़ी थी. उसके गले पर रगड़ के निशान थे. मायके वालों ने लड़की की सास और पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया. करीब चार साल की सुनवाई के बाद फतेहाबाद जिला कोर्ट ने इस मामले में मृतक की सास और पति को दोषी ठहराया और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मृतक के पति रमन कुमार और सास कैलाश को दोषी करार दिया.

ये भी पढ़ें-हत्या के 2 दोषियों को रोहतक जिला कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ये भी पढ़ें-पति की हत्या की दोषी पत्नी और उसके प्रेमी देवर को उम्रकैद की सजा, 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

ये भी पढ़ें-सोनीपत कोर्ट ने रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, 1 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details