फतेहाबाद: टोहाना में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर सकें और उन्हें बता सकें कि कुष्ठ कोई छूत की बीमारी नहीं है. बल्कि इलाज से इसको जड़ खत्म किया जा सकता है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हनुमान ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि कुष्ठ रोग की पहचान कैसे की जा सकती है और आमजन को इसके बारे में कैसे जागरूक किया जा सकता है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हनुमान ने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक इस विषय पर 3 कार्यशालाओं का आयोजन हो चुका है. इसके अलावा अभी जन जागरूकता अभियान जारी रहेंगे.