फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में तेंदुए की खोपड़ी और खाल मिली (Leopard skull skin found in Fatehabad) है. ये खोपड़ी और खाल के गांव ढाणी सांचला के डेरे बाबा बालक नाथ (Dera baba balaknath Fatehabad) में मिली है. ये डेरा काफी विवादों में रहा है. डेरे के महंत धर्मनाथ की तांत्रिक क्रिया करते हुये का वीडियो भी वायरल हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कथित बाबा को डेरे से दिया था निकाल दिया था.
वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने डेरे से और भी काफा आपत्तिजनक सम्मान बरामद किया है. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को डेरे में तोता होने की सूचना मिली थी. वाइल्ड लाइफ विभाग सिरसा (Wildlife Department sirsa) की टीम को डेरे में तोता तो नहीं मिला लेकिन जो मिला उसे देख कर टीम के होश उड़ गये. वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम ने तेंदुए की खोपड़ी और खाल को जांच के लिये देहरादून लैब भिजवाया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद की आगे की कार्रवाई करने की बात वाइल्ड लाइफ विभाग ने कही.बताया जा रहा कि जिस डेरे में ये खोपड़ी व खाल मिली है उसे डेरे का विवादों से नाता रहा है. वन्य जीव विभाग के निरीक्षक जयविंद्र नेहरा के नेतृत्व में डेरे में सर्च अभियान चलाया गया था. टीम में निरीक्षक दलजीत सिंह और भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी थे. हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि यह नकली हो सकती है.