हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गांव जाखन दादी में तेंदुए ने किया एक युवक पर हमला, ड्रोन की मदद से तेंदुए की तलाश जारी - फतेहाबाद ड्रोन तुंदआ तलाश जारी

गांव जाखन दादी के खेतों में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ड्रोन की मदद से तेंदुए की तलाश की जा रही है.

fatehabad leopard attacked
फतेहाबाद: गांव जाखन दादी में तेंदुए ने किया एक युवक पर हमला

By

Published : Mar 6, 2021, 3:22 PM IST

फतेहाबाद: गांव जाखन दादी में एक तेंदुए द्वारा युवक पर हमला करने का मामला सामना आया है. बताया जा रहा है कि जब लोगों द्वारा तेंदुए को भगाने का प्रयास किया गया तो तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में अनियंत्रित होकर कार दुकान में घुसी, कोई हताहत नहीं

तेंदुए के गांव में होने की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और गांव के लोग टोलियां बनाकर और हथियार लेकर खेतों में घूम रहे हैं. वहीं इस मामले की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और प्रशासनिक अमला भी इलाके में पहुंच चुका है.

फतेहाबाद: गांव जाखन दादी में तेंदुए ने किया एक युवक पर हमला

वन विभाग की टीम के द्वारा पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग का मानना है कि इलाके में जो पंजे के निशान मिले हैं वो तेंदुए के ही हैं लेकिन पुष्टि तभी हो पाएगी जब देहरादून लैब में भेजे गए पंजे के निशान की रिपोर्ट हमारे पास आएगी. वन विभाग के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि पूरे गांव और आसपास के खेतों में हमारी टीम तेंदुए की तलाश कर रही है और जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: जाखल में लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार युवकों ने चुराए 20 हजार रुपए

खेतों में काम कर रहे किसान चरणजीत ने बताया कि तेंदुए के द्वारा उस पर हमला किया और उसे घायल कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उसके हाथ और पेट पर तेंदुए के दांत के कारण काफी चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details