फतेहाबाद: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. चुनावों के मद्देनजर पार्टियों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है. सभी राजनीतिक दल जोड़-तोड़ के गणित में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सीपीएम के राज्य सचिव सुरेंद्र कुमार ने टोहना की अनाज मंडी में स्थित सीपीएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद सुरेंद्र कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. पत्रकारों से बात करते हुए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा की दर्जन विधानसभा सीटों पर वामपंथी पार्टियां सीपीआई और सीपीएम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने टोहना से अपने संयुक्त विधानसभा प्रत्याशी जगतार सिंह को चुनाव में उतारने की घोषणा की. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है.
स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव