हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना, कोर्ट में जजों की कमी को लेकर जताया रोष - Fatehabad news update

फतेहाबाद बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वकील फतेहाबाद कोर्ट में जजों की नियुक्ति किए जाने की मांग कर रहे हैं.

Lawyers protest in Fatehabad
फतेहाबाद में वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : May 26, 2023, 2:46 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद में जजों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर फतेहाबाद बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही 5 वकील क्रमिक भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं. वकीलों का आरोप है कि फतेहाबाद में जजों की कमी होने के कारण आम लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फतेहाबाद में तीन एडिशनल सेशन जज और ड्यूटी मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की टीम कोर्ट की कमी है. वकीलों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, वकीलों का धरना जारी रहेगा.


फतेहाबाद कोर्ट में जजों की कमी को पूरा करने के लिए आज फतेहाबाद बार एसोसिएशन हड़ताल पर उतर आई. यही नहीं, फतेहाबाद के वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और 5 वकील क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक फतेहाबाद जिले में जजों की कमी पूरी नहीं होती, फतेहाबाद में वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

पढ़ें :फरीदाबाद कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, एंटी करप्शन ब्यूरो के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

इस धरने पर रोजाना पांच नए वकील भूख हड़ताल पर बैठ कर रोष जाहिर करेंगे. बार एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया है कि अगर कोई भी वकील धरने को छोड़ कर कोर्ट में पेश होता है तो उस पर 2 हजार 100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं आम जनता को इससे परेशानी ना हो, इसके चलते जूनियर वकीलों की ड्यूटी कोर्ट में लगाई गई है.

पढ़ें :वकीलों के घर एनआईए की रेड मामला, बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में ठप किया कामकाज

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान नरेश सोनी ने बताया कि फतेहाबाद में लगातार जजों की कमी बनी हुई है. जिसके चलते पब्लिक परेशान हो रही है और उन्हें लंबी तारीखें मिलती हैं. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में तीन एडिशनल सेशन जज और तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के कोर्ट की जरूरत है, लेकिन बार एसोसिएशन के बार-बार निवेदन के बावजूद भी इन पदों पर जज की नियुक्ति नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details