हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज हुए वकील, BJP सरकार को दी चेतावनी

फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान राज्यमंत्री कृष्ण बेदी द्वारा वकीलों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. मामले में वकीलों ने सरकार को चेतावनी भी दी है.

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी

By

Published : Mar 13, 2019, 3:28 PM IST

फतेहाबादः बुधवार को जिले में वकीलों ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार सिरसा से कृष्ण बेदी को उम्मीदवार बनाती है तो वकील इसका जनकर विरोध करेंगे.

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी से नाराज हुए वकील

दरअसल ये मामला फतेहाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान वकीलों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का है. पिछले दिनों इसी टिप्पणी को लेकर वकीलों की ओर से कृष्ण बेदी को एक नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कृष्ण बेदी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

कोर्ट में पहुंचेगा मामला!
शिकायतकर्ता वकील का कहना है कि इस मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा. वकीलों की ओर से इस मामले को लेकर जहां पहले बेदी को कोर्ट का नोटिस भेजा गया था. वहीं अब इस मामले में शिकायतकर्ता वकील बेदी के खिलाफ केस करने की बात कही है.

वकीलों से परेशान है जनता- राज्यमंत्री
वकील सुशील बिश्नोई ने बताया कि कृष्ण बेदी के द्वारा कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान वकीलों पर गलत टिप्पणी की गई थी. जिसमें कृष्ण बेदी ने कहा था कि वकीलों से जनता बुरी तरह से परेशान है.

'आरोपियों की बजाय वकीलों पर की टिप्पणी'
सुशील बिश्नोई ने बताया कि वो फतेहाबाद जिला प्रशासन के द्वारा ई दिशा केंद्र में की जा रही अवैध वसूली की शिकायत लेकर कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृष्ण बेदी से मिले थे, लेकिन कृष्ण बेदी ने दोषी अधिकारियोंके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय वकीलों पर ही गलत टिप्पणी कर दी थी.

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी

नोटिस जारी कर फूंका गया पुतला
इसके बाद वकीलों की ओर से कृष्ण बेदी को नोटिस जारी किया गया था और कृष्ण बेदी का पुतला भी फूंका गया था. अब वकीलों की ओर से सिरसा लोकसभा सीट में बेदी की उम्मीदवारी को लेकर विरोध किया जा रहा है.

बार एसोसिएशन को लिखा जाएगा पत्र- वकील
शिकायतकर्ता वकील सुशील बिश्नोई ने बताया कि अगर बीजेपी के द्वारा कृष्ण बेदी को सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाता है तो सिरसा लोकसभा सीट के सभी वकील इस बात का विरोध करेंगे. सुशील बिश्नोई ने बताया कि इसको लेकर उनके द्वारा सिरसा फतेहाबाद की बार एसोसिएशन को पत्र लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details