हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के लहंगा स्टोर में देर रात लगी भीषण आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर स्वाहा - Fatehabad Char Marla Colony

फतेहाबाद की चार मरला कॉलोनी में सोमवार रात लहंगा स्टोर में भयानक आग (Fatehabad Shop Fire) लग गई. आग की जानकारी सुबह पड़ोसियों को हुई तब जाकर मालिक को फोन किया. दुकानदार का कहना है कि इस आग में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ होगा.

Fatehabad Char Marla Colony
फतेहाबाद चार मरला कॉलोनी

By

Published : May 9, 2023, 10:16 AM IST

Updated : May 9, 2023, 1:30 PM IST

फतेहाबाद: चार मरला कॉलोनी स्थित लहंगा स्टोर में देर रात आग लग गई. इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सुबह दुकान से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके मौके पर बुलाया गया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक सारा सामान जल चुका था. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें नीचे स्थित दुकान से ऊपर की दुकान तक पहुंच रही थी. जिसके चलते ऊपर की दुकान भी आग की चपेट में आ गई और काफी सामान जल गया.

दुकान के मालिक मितेश ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस दुकान में अपना सामान शिफ्ट किया था. सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी दुकान में से धुआं निकल रहा है. इसके बाद मैं मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी. मितेश ने मुताबिक दुकान के अंदर लाखों रुपए के लहंगे और आर्टिफिशियल ज्वेलरी थी. मितेश नए लहंगे बेचने के साथ-साथ लहंगे और आर्टिफिशियल ज्वेलरी किराए पर देने का भी काम करता है. मितेश ने आग लगने के कारण करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया है.

आग में करीब 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया.

सुबह जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटें उठ रहीं थी. दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी. अंदर से शुरू हुई आग धीरे-धीरे फैलती रही. इसलिए पहले किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई होगी. जब आग पूरी तरह फैल गई तब लपटें बाहर निकलने लगीं. उसके बाद लोगों ने दुकान मालिक को फोन करके जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-बिजली के खंभे से टकराकर बाइक में लगी आग, दो भाई जिंदा जले

Last Updated : May 9, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details