हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: यूपी की महिला डॉक्टर ने डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप - fatehabad news

हरियाणा के जिले फतेहाबाद में महिला डॉक्टर ने डॉक्टर की ऊपर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Sep 15, 2019, 10:38 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में बालात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं दे रही हैं. अब यूपी की एक महिला डॉक्टर से फतेहाबाद में कथित रेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत पर एक होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर सेंटर के संचालक डॉ. प्रवीण और उसके पिता के खिलाफ रेप करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- 16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र

फतेहाबाद महिला थाना की एसएचओ कविता रानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले पीड़ित महिला डॉक्टर के होम्योपैथिक एक्यूप्रेशर सेंटर पर जॉब करने आई थी.

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक जॉब के दौरान आरोपी डॉ. प्रवीण ने कई बार उसके साथ रेप किया और नहाते हुए उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वीडियो बनाने की बात पीड़िता ने पुलिस को बताई है, लेकिन अभी तक जांच की जा रही है. पुलिस के सामने कोई वीडियो अभी तक नहीं आया है.

यूपी की महिला डॉक्टर के साथ फतेहाबाद में कथित रेप

ये भी पढ़ें- अशोक अरोड़ा कांग्रेस में होंगे शामिल, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर

फिलहाल पीड़िता के 164 के बयान दर्ज करवा दिए गए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसएचओ ने बताया कि पीड़ित महिला डॉक्टर मूलरूप से यूपी की रहने वाली है. एसएचओ ने बताया कि आरोपी डॉ. प्रवीण और उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details