फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल का ब्लड स्टोरेज पिछले लगभग 10 से 15 दिन से रक्त ना होने की कमी से जूझ रहा है. बता दें कि अस्पताल में जरूरतमंद को मुफ्त रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से साल 2012 में ब्लड स्टोरेज यूनिट को लगाया गया था. इसका उद्देश्य साफ और स्पष्ट था कि यहां पर भर्ती मरीज को मुफ्त और समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा.
ब्लड न होने के चलते मरीजों को रही है परेशानी
अब पिछले कुछ समय से रक्त उपलब्ध ना होने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वक्त रक्त ना होने की समस्या को यहां का स्टाफ और अधिकारी भी महसूस करते हैं. उनका कहना है कि इस ब्लड स्टोरेज कैंप में रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है.
रेड क्रॉस सोसायटी करवाता है रक्तदान शिविर
अधिकारियों का कहना है कि ब्लड तब उपलब्ध करवाया जाता है, जब टोहाना में कोई ब्लड कैंप लगे. उसके बाद उसकी कुछ प्रतिशत यूनिट नागरिक अस्पताल को दे दी जाती है. लेकिन पिछले काफी समय से रेड क्रॉस सोसायटी ने क्षेत्र में कोई रक्तदान शिविर नहीं लगाया है जिसकी वजह से उन्हें ब्लड का इंतजाम हिसार या फतेहाबाद के निजी ब्लड बैंकों से करवाना पड़ रहा है.
'सामाजिक संगठन करें सहयोग'
इसके बारे में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविंदर सागू का कहना है कि शहर के सामाजिक संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं, लेकिन अगर पिछले कुछ समय से शिविर नहीं लगाए गए. इस दौरान डॉ. हरविंदर सागू ने सामाजिक संगठनों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि अगर अगर सामाजिक संगठन इस कार्य में सहयोग करें, तो गरीब वर्ग को नि:शुल्क रक्तदान उपलब्ध करवाना सरल है.