हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेत मजदूर ने पीया कीटनाशक, सरपंची चुनाव में हारे खेत मालिक पर दबाव बनाने का आरोप - झलनिया गांव फतेहाबाद

फतेहाबाद में मजदूर ने कीटनाशक (labour drank pesticide in fatehabad) पी लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर है कि जगदीश ने सरपंची चुनाव में राजेंद्र नाम के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था.

labour drank pesticide in fatehabad
labour drank pesticide in fatehabad

By

Published : Dec 2, 2022, 5:27 PM IST

फतेहाबाद: झलनिया गांव फतेहाबाद में मजदूर ने कीटनाशक (labour drank pesticide in fatehabad) पी लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर है कि जगदीश ने सरपंची चुनाव में राजेंद्र नाम के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था. जगदीश राजेंद्र के खेतों में मजदूरी का काम करता था. जिसकी वजह से राजेंद्र मजदूर जगदीश पर डरा धमकाकर अत्याचार करने लगा. जिससे परेशान होकर जगदीश ने कीटनाशक पी लिया.

कीटनाशक पीने से मजदूर की हालत गंभीर है. मजदूर जगदीश के परिजनों ने खेत मालिक और सरपंच पद उम्मीदवार राजेंद्र पर जगदीश को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सरपंच चुनाव में हार के बाद से राजेंद्र जगदीश को परेशान कर रहा था. जिसकी वजह से खेत में मजदूर ने कीटनाशक पी लिया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जगदीश को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया.

खेत मजदूर ने पीया कीटनाशक, सरपंची चुनाव में हारे खेत मालिक पर दबाव बनाने का आरोप

ये भी पढ़ें- अंबाला में तेज रफ्तार का कहर: इलाज कराकर मां के साथ लौट रहे 2 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर पर रेफर कर दिया. झलनिया गांव निवासी सोहन लाल ने बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय जगदीश गांव के ही राजेंद्र के यहां खेत मजदूर का काम करता है. राजेंद्र चुनाव में खड़ा हुआ. वो 400 वोटों से रामचंद्र लोहमरोड़ से हार गया. जगदीश ने अपनी वोट रामचंद्र को दी थी. इसलिए राजेंद्र उस पर दबाव बनाए हुए था कि उसे वोट क्यों नहीं दी. जिसके चलते उसने ये कदम उठा लिया. सुनील के मुताबिक जगदीश ने उसे फोन कर बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है, जिसके बाद परिवार वाले खेत पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details