हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंची सैलजा, कहा- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाना किसानों का हक - कुमारी सैलजा टारगेट बीजेपी

कुमारी सैलजा ने सरकार के 5 साल पूरे करने के जवाब में कहा कि आज इसी सरकार के विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. इसलिए उन्हें नहीं लगता कि ये सरकार पूरे आगे का सफर का तय करेगी.

fatehabad kumari selja met farmers
फतेहाबाद में धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंची सैलजा

By

Published : Jan 22, 2021, 2:42 PM IST

फतेहाबाद: शहर के लघु सचिवालय के बाहर कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पहुंची. कुमारी सैलजा ने करीब आधे घंटे तक किसानों से बातचीत की और कांग्रेस की तरफ से उन्हें समर्थन दिया.

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन का लगातार समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाना किसानों का हक है और सरकार किसानों को नहीं रोक सकती. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ट्रैक्टर मार्च का समर्थन करती है.

फतेहाबाद में धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंची सैलजा

कुमारी सैलजा ने सरकार के 5 साल पूरे करने के जवाब में कहा कि आज इसी सरकार के विधायक खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. इसलिए उन्हें नहीं लगता कि ये सरकार पूरे आगे का सफर का तय करेगी.

ये भी पढ़ें:नाराज विधायकों को मनाने की कवायद! हरियाणा में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

कुमारी सैलजा के कहा कि मनोहर सरकार तो दावा करती थी कि अबकि बार 75 पार, लेकिन सब के सामने नतीजे आए और जनता ने बीजेपी को दिखा दिया कि सिर्फ जुमले बाजी से कुछ नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details