फतेहाबाद: प्रदेश स्तर पर शुरू की गई राजकुमार सैनी की जागरूकता एवं परिवर्तन रथ यात्रा 75 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई टोहाना पहुंची. रथ यात्रा टोहाना, रतिया और फतेहाबाद के दर्जनों गांवों से होते हुए सिरसा रवाना हुई. इस दौरान राजकुमान सैनी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'कुलदीप बिश्नोई के पिता भ्रष्टाचार में लिप्त थे' - बिश्नोई के पिता भ्रष्टाचार में लिप्त
एलएसपी संरक्षक राजकुमार सैनी के कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई के पिता भ्रष्टाचार में लिप्त थे.
राजकुमार सैनी का कुलदीप बिश्नोई पर तंज
साथ ही कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई सैनी पर निशाना साधते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि पूरे देश को पता है कि कुलदीप बिश्नोई के पिता भ्रष्टाचार में लिप्त थे. छापे तो उस समय पड़ने चाहिए थे, अब तो ये छापा नौंटकी लगता है. लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा.