फतेहाबाद: कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रदेश में अलग-अलग संस्थाए राशन व भोजन वितरण कर रही हैं. टोहाना में समाजसेवी संस्था श्री कृष्णा रोटी बैंक रोजाना 1100 लोगों को दो टाइम का खाना वितरण कर सेवा कर रही है.
संस्था के सदस्य सुबह से लेकर शाम तक आमजन की सेवा में अपना समय लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के चलते क्षेत्र के अलग-अलग कालोनियों में खाना पहुंचाने के लिए श्री कृष्णा रोटी बैंक के सदस्य सेवा कर रहे हैं.
संस्था के संरक्षक ललित मोहन के अनुसार उनकी संस्था की स्थापना तीन वर्ष पूर्व की गई थी जिसके लिए शहर के गणमान्य लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया. क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते लोगों को खाना देने के लिए उनकी संस्था काम कर रही है तथा रोजाना 1100 लोगों को खाना दे रही है. संस्था द्वारा रोजाना लोगों को एक सब्जी, रोटी, चावल व मीठा खाने में दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त