फतेहाबाद: गुरुवार को पंचायत भवन में कृषि विभाग के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया. फतेहाबाद के डीसी ने इस मेले का शुभारंभ किया. इस किसान मेले में किसानों को कृषि की नई-नई तकनीक और सरकार द्वारा दी जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया.
हालांकि, किसान आंदोलन का असर भी किसान मेले में नजर आया और उम्मीद के मुताबिक किसान नहीं पहुंचे. मेले में कुर्सियां खाली दिखाई दी. वहीं कृषि विभाग के द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए जो स्टॉल लगाई गई थी, उन पर भी किसान नजर नहीं आ रहे थे.