फतेहाबाद: टोहाना में सर्वजात खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार की हार नजर आ रही है. वहीं उन्होंने किसानों से भी पराली प्रबंधन की अपील की.
उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि किसानों को समझाएं, उन्हें डराए नहीं. सूबे सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले में किसानों का समय रहते सहयोग करे, ताकि किसान अपनी फसल को सही समय पर बंच पाएं और अगली फसल की तैयारी कर पाएं.
खाप प्रवक्ता ने बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP की हार का किया दावा वहीं बरोदा उपचुनाव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन की हार दिखाई दे रही है, जबकि टक्कर में कांग्रेस नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में भाजपा गठबंधन के प्रति प्रदेश के लोगों में भारी नाराजगी है, जिस वजह से बरोदा में बीजेपी की हार हो सकती है.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: जानिए क्या चाहती है मुंडलाना गांव की जनता ?
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वो ब्राह्मण हैं और कांग्रेस-इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.