फतेहाबाद: रतिया इलाके के खालसा कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरना दिया. कॉलेज छात्रों का कहना था कि 3 महीने पहले हरियाणा सरकार ने कॉलेज की फीस को बढ़ा दिया था, लेकिन जब स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया तो सरकार ने फीस वृद्धि का फैसला वापस ले लिया था.
'फीस कटौती के पैसे नहीं किए वापस'
अब छात्रों का कहना है कि जिन स्टूडेंट्स ने कॉलेज में बढ़ी हुई फीस जमा करवा दी थी, उनके पैसे कॉलेज प्रबंधन की ओर से वापिस नहीं दिए जा रहे हैं. इसके विरोध में हरियाणा छात्र यूनियन ने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया है.
खालसा कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर मामला: 'केंद्र की मदद से प्रदेश सरकार किसानों की मांग करेगी पूरी'
'पैसे वापस नहीं हुए, तो करेंगे आंदोलन'
स्टूडेंट्स ने कहा कि अगर जल्द ही उनके पैसे कॉलेज प्रबंधन की ओर से वापस नहीं किए गए, तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. इस दौरान छात्रों ने जेएनयू छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज का भी विरोध किया.
'जेएनयू छात्रों पर सरकार कर रही तानाशाही'
उन्होंने कहा कि सरकार जेएनयू के छात्रों पर तानाशाही कर रही है जिसका वो विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे छात्र कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.