फतेहाबाद: दिल्ली और हरियाणा के चुनाव से फ्री हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब पंजाब में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. केजरीवाल पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार भगवंत मान के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे.
केजरीवाल ट्रेन से पहुंचे टोहाना, स्टेशन पर समर्थकों ने ली सेल्फी - केजरीवाल पहुंचे टोहाना
पंजाब जा रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले ट्रेन से टोहाना पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली. बाद में केजरीवाल सड़क मार्ग से पंजाब के लिए रवाना हुए.
केजरीवाल ट्रेन से पहुंचे टोहाना
वैसे तो सीएम अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना था, लेकिन वो पहले ट्रेन से टोहाना गए फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए पंजाब के लिए रवाना हुए. अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान भी मौजूद रहे. जैसे ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को अरविंद केजरीवाल के आने की ख़बर मिली लोग केजरीवाल को देखने आ गए. इस दौरान कई लोगों ने केजरीवाल के साथ सेल्फी भी ली.