फतेहाबाद:राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामसरा में सोमवार को एक जेबीटी शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छुट्टी के बाद स्कूल में घुसकर जेबीटी शिक्षक को गोली मारी, वारदात को मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:रिंकू शर्मा हत्याकांड: वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, जेबीटी शिक्षक जितेंद्र कुमार गांव दड़ोली का रहने वाला था और करीब डेढ़ साल से गांव रामसरा के सरकारी स्कूल में तैनात था . घटना की सूचना मिलने के बाद भट्टूकलां एसएचओ ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:लाढ़ौत गांव में युवक की हत्या का मामला: पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा हैं घटना दोपहर बाद करीब पौने दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद जेबीटी शिक्षक अपनी गाड़ी में बैठकर गेट पर पहुंचा. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश युवक वहां आए और जितेंद्र पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद जितेंद्र की मौके पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी.