फतेहाबाद:आज यानी बुधवार को स्वर्गीय पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि (Devi Lal Jayanti in Fatehabad) है. इस मौके पर फतेहाबाद के देवी लाल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के समापन के बाद सरदार निशान सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की अपील की.
निशान सिंह ने कहा कि तेल कंपनियों द्वारा लगातार तेल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसका कारण कुछ भी हो सकता है. हमारी पार्टी प्रदेश की सत्ता में है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाई जाए ताकि आम आदमी को राहत मिल सकें. क्योंकि प्रदेश जनता बढ़ते तेल कीमतों को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो चुकी है. इसका असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ रहा है. क्योंकि पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ जाने से खेतों की जुताई महंगी हो गई है. इससे किसानों को खेती करने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.