हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, 11 जनवरी को होगा बड़ा फैसला - nishan singh delhi assembly election

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि वो 11 जनवरी को बैठक करेंगे. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

jjp will fight delhi assembly election
jjp will fight delhi assembly election

By

Published : Jan 10, 2020, 5:03 PM IST

फतेहाबाद: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान सामने आया है. निशान सिंह ने कहा दिल्ली चुनाव को लेकर 11 जनवरी को दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में जननायक जनता पार्टी की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली चुनावों को लेकर फैसला लिया जाएगा.

'11 जनवरी को होगी जेजेपी की रणनीति तय'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अभी 4 दिन पहले ही घोषित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी किस रणनीति के तहत और किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला बैठक में लिया जाएगा. बता दें कि निशान सिंह फतेहाबाद के रतिया में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

जेजेपी लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, 11 जनवरी को होगा बड़ा फैसला

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के द्वारा पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कई गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान रतिया इलाके में मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि जननायक जनता पार्टी के द्वारा 11 जनवरी को दिल्ली में एक विशेष बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक का नेतृत्व दुष्यंत चौटाला करेंगे.

ये भी पढ़ें- CAA पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर - कांग्रेस और वामपंथी दल लोगों को बरगला रहे हैं

दिल्ली चुनाव पर जेजेपी ले सकती है बड़ा फैसला
प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि इसी बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि पार्टी किस रणनीति के तहत दिल्ली का चुनाव लड़ेगी. पार्टी के द्वारा अकेले चुनाव में जाया जाएगा या गठबंधन किया जाएगा, बैठक में इसी बात को लेकर निर्णय होगा. इस बैठक में पूरी जमात बैठेगी और निर्णय होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

जेजेपी का सदस्यता अभियान
निशान सिंह ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के द्वारा 20 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया गया है जो कि 20 जनवरी तक चलेगा. जिसमें 25 मेंबर प्रति हलका का टारगेट रखा गया है. उन्होंने कहा कि उसकी मॉनिटरिंग के लिए हमारे संगठन मंत्री राजेंद्र लितानी के नेतृत्व में एक सात सदस्य कमेटी बनाई गई है, जोकि जिला वाइज जाकर सदस्यता अभियान की मानिटरिंग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details