फतेहाबाद: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान सामने आया है. निशान सिंह ने कहा दिल्ली चुनाव को लेकर 11 जनवरी को दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में जननायक जनता पार्टी की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली चुनावों को लेकर फैसला लिया जाएगा.
'11 जनवरी को होगी जेजेपी की रणनीति तय'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अभी 4 दिन पहले ही घोषित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी किस रणनीति के तहत और किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला बैठक में लिया जाएगा. बता दें कि निशान सिंह फतेहाबाद के रतिया में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के द्वारा पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर कई गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान रतिया इलाके में मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि जननायक जनता पार्टी के द्वारा 11 जनवरी को दिल्ली में एक विशेष बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक का नेतृत्व दुष्यंत चौटाला करेंगे.