हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने शराब पर सरकार के फैसले का बचाव किया

जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने हरियाणा में शराब ठेके खुलने का पक्ष लिया, निशान सिंह ने कहा कि महंगे दामों पर घटिया और गंदी शराब जमकर बिक रही है, शराब के आदी लोग मजबूरी में ऐसी शराब खरीद रहे हैं, विस्तार से पढ़ें.

jjp state president support to open wine shops in haryana during lockdown
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने लिया हरियाणा में शराब के ठेके खुलने का पक्ष

By

Published : Apr 13, 2020, 3:35 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद में जेजेपी की ओर से शहर को सैनिटाइज करने के लिए एक विशेष मशीन सड़कों पर उतारी गई. जिसका शुभारंभ जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने किया. निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी के द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शहरों को सैनिटाइज किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए निशान सिंह ने अभय चौटाला द्वारा दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए सभी आरोपों के बारे में भी अपनी बात रखी. अभय चौटाला द्वारा आरोप लगाए गए थे, कि दुष्यंत चौटाला के नाना शराब ठेकेदारी का व्यवसाय करते हैं, इसीलिए सरकार हरियाणा में शराब के ठेके खोलने के लिए आतुर है. निशान सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के नाना का काफी बड़ा जमीदारा है, इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने लिया हरियाणा में शराब के ठेके खुलने का पक्ष

निशान सिंह ने कहा कि जो लोग खुद शराब का सेवन करते हैं वो आज शराब को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहे हैं. निशान सिंह ने कहा कि शराबबंदी के कारण शराब के आदी लोग महंगे दामों पर घटिया और गंदी शराब खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इससे जो कमाई हो रही है वो निजी हाथों में जा रही है. इसलिए उनके द्वारा हरियाणा में शराब के ठेके खोलने वकालत की गई थी. निशान सिंह ने कहा कि कई लोग इस पर ओच्छी राजनीति कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है.

ये भी पढ़ेंःचरवाहों की मदद के लिए राजस्थान के सांसद ने किया ट्वीट, चरखी दादरी के विधायक ने दी शरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details