फतेहाबाद: शुक्रवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में पंच और सरपंच पद के लिए 4 जिलों में मतदान हुआ. जिसके बाद नतीजे घोषित किए गए. फतेहाबाद में चौकाने वाले नतीजे सामने आए. दरअसल फतेहाबाद से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह (jjp state president nishan singh) के बेटा तेजेंद्र सरपंच का चुनाव हार (nishan singh son lost sarpanch election) गए.
तेजेंद्र ने पैतृक गांव मामुपुर (fatehabad mamupur village) से चुनाव लड़ा था. यहां गांव के गुरप्रीत सिंह ने उन्हें 177 वोट से हरा दिया. खास बात ये है कि गुरप्रीत सिंह BJP का समर्थित उम्मीदवार था. वहीं, जेजेपी कोटे से हरियाणा सरकार में मंत्री अनूप धानक की सगी चाची कविता धानक सरपंच का चुनव हार गई. उन्हें चुनाव में केवल 241 वोट मिले. चुनाव जीतकर सरपंच बनी सुनीता को 2,280 वोट मिले.
बता दें कि शुक्रवार को तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान हुआ. तीसरे चरण के तहत फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले गए. चारों जिलों में 83.5 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हरियाणा में सरपंच चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अभी जिला परिषद चुनाव का रिजल्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: सरपंच और पंच पद के लिए 83 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान
हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना 27 नवंबर को होगी. हरियाणा के भिवानी में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना होगी. भिवानी के सभी मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होकर संपन्न होने तक चलेगी. जिला परिषद की काउंटिंग के लिए भिवानी में 259 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर 19 राउंड में काउंटिंग करवाई जाएगी.