टोहाना(फतेहाबाद): जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली(Devender singh Babali) का टोहाना में किसानों ने विरोध किया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र सिंह भड़क गए. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गाली दे दी. अब इस मामले में देवेंद्र बबली का वीडियो भी सामने आया है.
देवेंद्र बबली ने वीडियो जारी कर दी सफाई
इस पूरे मामले में विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सफाई दी कि वे कि किसानों ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया. विधायक ने कहा कि लोगों ने गालियां देते हुए नारेबाजी शुरू की. बबली का कहना है कि वो किसान परिवार से संबंध रखते है, किसी के लिए गलत भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते. उन्होंने किसानों के विरोध की निंदा की.
देवेंद्र बबली ने कहा कि, ''वो नारों के साथ भद्दी गालियां दे रहे थे. उन्होंने उग्र रूप लिया हुआ था. गाड़ी को टक्कर मार रहे थे. मैं मान नहीं सकता की वो मेरे किसान भाई है. मैं जब वहां से निकल रहा था तो वो मां-बहन की गालियां निकाल रहे थे. मैं भी एक आम आदमी हूं, मैं विधायक से पहले आम आदमी हूं, मैंने कुछ जोश में उनको कहा कि ये तुम्हारा तरीका गलत है.''
क्या है मामला?