हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली विवाद: गाली देने के बाद भड़के किसान, हिसार-चंडीगढ़ रोड किया जाम - किसान प्रदर्शन टोहाना न्यूज

टोहाना से जेजेपी पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली के गाली देने के बाद किसान भड़क गए. किसानों ने पहले तो विधायक से माफी की मांग की और बाद में हिसार-चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया.

Farmers lathi charge Hisar-Chandigarh road jaam
लाठी चार्ज के बाद भड़के किसान, हिसार-चंडीगढ़ रोड किया जाम

By

Published : Jun 1, 2021, 5:59 PM IST

टोहाना(फतेहाबाद): टोहाना विधायक देवेंद्र बबली (Devendra Babli)और किसानों के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. किसानों का आरोप था कि विधायक ने उन्हें गाली दी है. वहीं आरोप है कि विधायक के कहने पर पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज (Farmers Lathi charge) भी किया है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि किसानों ने हिसार चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया है.

किसानों ने विधायक की कार का शीशा तोड़ा

इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई. इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सामने आया है. अब किसानों ने आरोप लगाया है कि जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कहने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्जकिया है. इस दौरान कई किसानों को चोटें आई हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

किसानों ने किया हिसार-चंडीगढ़ रोड किया जाम, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: फतेहाबाद में JJP विधायक का भारी विरोध, किसानों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा

क्या है मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए. जब विधायक वहीं पहुंचे तो किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई. देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में किसानों के प्रदर्शन में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की.

अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: देवेंद्र बबली का विरोध करने नागरिक अस्पताल पहुंचे सैकड़ों किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details