टोहाना(फतेहाबाद): टोहाना विधायक देवेंद्र बबली (Devendra Babli)और किसानों के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. किसानों का आरोप था कि विधायक ने उन्हें गाली दी है. वहीं आरोप है कि विधायक के कहने पर पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज (Farmers Lathi charge) भी किया है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि किसानों ने हिसार चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया है.
किसानों ने विधायक की कार का शीशा तोड़ा
इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई. इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सामने आया है. अब किसानों ने आरोप लगाया है कि जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कहने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्जकिया है. इस दौरान कई किसानों को चोटें आई हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें-Farmers Protest: फतेहाबाद में JJP विधायक का भारी विरोध, किसानों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा