हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP उम्मीदवार के वीडियो पर हरियाणा में धमाचौकड़ी, निशान सिंह ने की कार्रवाई की मांग - Tohana election news in hindi

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार सरदार बख्शीश सिंह विर्क की सदस्यता रद्द कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

By

Published : Oct 20, 2019, 11:55 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जैसे-जैसे वोटिंग का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही प्रदेश में एक नई राजनीतिक जंग छिड़ती जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार सरदार बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल हो जाने के बाद से सभी नेताओं ने ईवीएम और सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

निशान सिंह का बख्शीश पर तंज
फतेहाबाद के टोहाना में मीडिया से बात करते हुए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि ये लोग चुनाव आयोग को कुछ नहीं समझते हैं. ऐसी पार्टी और ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. चुनाव आयोग को इनकी सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए और इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए.

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
बीजेपी उम्मीदवार सरदार बख्शीश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं, लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:-टोहाना विधानसभा सीट: 2014 में बीजेपी को पहली बार मिली थी यहां जीत, क्या हैं इस बार समीकरण?

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की 90 सीटों से 1168 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने इस दफे 75 पार का नारा देकर आक्रामक प्रचार किया, जबकि सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही कांग्रेस ने भी पूर्ण बहुमत का लक्ष्य रखकर चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान बीजेपी राज्य और केंद्र सरकारों की उपलब्धियों का बखान करने के साथ ही विरोधी कांग्रेस और चौटाला परिवार की पार्टी इनेलो पर हमलावर रही. वहीं कांग्रेस ने भी मनोहर और मोदी सरकार की खामियों, नाकामियों को मुद्दा बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details