हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निशान सिंह का कांग्रेस पर तंज, कहा- तंवर का पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने टोहाना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश के साथ देश में कमजोर साबित हुई है.

jjp leader nishan singh comments on ashok tanwar

By

Published : Oct 5, 2019, 11:21 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार तेज हो गया है. नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप मढ़ने शुरू कर दिए हैं. हरियाणा में अधिकतर नेता इस समय कांग्रेस पार्टी पर ज्यादा हावी दिखाए दे रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण कांग्रेस में चल रही आपसी कलह बताई जा रही है.

टूट कर बिखरी कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के इस्तीफे पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने पिछले समय से कमजोर विपक्ष का काम किया है. वहीं इस तरह की घटनाओं से साबित होता है कि कांग्रेस अपने परिवार को भी नहीं संभाल पाई और टूट कर बिखर गई.

कमजोर विपक्ष साबित हुए कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश में ही नहीं देश में भी कमजोर विपक्ष साबित हुई है. भारतीय जनता पार्टी के मनमानी करने का पूरा दोष कांग्रेस को जाता है, क्योंकि कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई. देश में तब तक सरकार मजबूती से काम नहीं करती जब तक कि देश में मजबूत विपक्ष न हो.

जेजेपी नेता निशान सिंह का बयान

जेजेपी में अशोक तंवर का स्वागत
वहीं अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद जेजेपी में शामिल होने पर निशान सिंह ने कहा कि अगर अशोक तंवर जेजेपी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है. जननायक जनता पार्टी ने हमेशा अच्छे लोगों कों सम्मान और उचित स्थान दिया है.

ये भी पढ़ें:-टिकट, टेंशन और टकराव के बीच कांग्रेस का तंवर पर भरोसा, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम

सुर्खियों में अशोक तंवर
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों अशोक तंवर सुर्खियों में चल रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनका खुद की पार्टी कांग्रेस से बागी होना है. 5 अक्टूबर को तो उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वे लगातार पिछले कुछ दिनों कांग्रेस पर हावी होते दिखाए दे रहे थे. उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details