हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'इनेलो में कार्यकर्ता को नहीं मिलता मान-सम्मान, सबके सामने धमकाया जाता है'- निशान सिंह - Hindi news

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह इनेलो छोड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि इनेलो में कार्यकर्ता का मान सम्मान नहीं होता था, किसी को भी सार्वजनिक रूप से धमकाया दिया जाता है.जहां मान-सम्मान न हो वहां रहने का कोई मतलब नहीं.

प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह

By

Published : Feb 24, 2019, 10:42 AM IST

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपने एक बयान में इनेलो पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इनेलो में किसी को भी सम्मान नहीं मिलता.

प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह
उन्होंने इनेलो छोड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि इनेलो में कार्यकर्ता का मान सम्मान नहीं होता था, किसी को भी सार्वजनिक रूप से धमकाया दिया जाता है. उनका कहना है कि जहां मान-सम्मान न हो वहां रहने का कोई मतलब नहीं.

जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बीजेपी सरकार द्वारा घोषित किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के साथ मजाक बताया है.आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 8 मार्च को नैना चौटाला फतेहाबाद के गांव बडोपल में हरी चुनरी चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेगी.वहीं उन्होंने आम आदमी के साथ प्रदेश में गठबंधन के सवाल बोलते हुए कहा कि फिलहाल वे और उनके पार्टी का नेतृत्व संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है. पार्टी का संगठन मजबूत होने के बाद गठबंधन होने के बारे में भी सोचा जाएगा.

सरदार निशान सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेजेपी सभी 10 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं आगामी 30 मार्च चुनाव निशान मिलने की भी उम्मीद जताई है. वहीं पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details