फतेहाबाद: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रही हैं. वहीं नेता कार्यकर्तओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में जन नायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने फतेहाबाद के रतिया में गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और चुनाव को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कुलवंत बाजीगर बोले, 370 होगा चुनावी मुद्दा अब मिली है असली आज़ादी
13 सितंबर को जेजेपी की पहली सूची
मीडिया से बातचीत करते हुए निशान सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी की ओर से कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि जेजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 13 सितंबर को जारी कर दी जाएगी. ताकि उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट सकें. उन्होंने कहा कि जेजेपी के द्वारा पहली लिस्ट 12 सितंबर को जारी की जानी थी, लेकिन किसी कारण के चलते उसे 1 दिन लेट किया जा रहा है.
13 सितंबर को जेजेपी जारी करेगी पहली उम्मीदवारों की सूची, देखें वीडियो सीएम पर साधा निशाना
वहीं जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वायरल हो रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गर्दन काटने की धमकी देने के वीडियो पर बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि जब बड़े लोग छोटी बात करते हैं तो समाज उसे मान्यता नहीं देता.
आपको बता दें कि जेजेपी का ये पहला विधानसभा चुनाव है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन ये गठबंधन चुनाव से पहले की टूट गया. जानकारी के मुताबिक अब पार्टी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. याद रहे कि वर्तमान समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.