हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft In Fatehabad: मेले में आई महिलाओं के गले से गहने चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार, 5 फरार

फतेहाबाद मेले में चोरी करने वाले गिरोह (Theft In Fatehabad) का पर्दाफाश हो गया है. मेले में आई महिलाओं के गले से गहने चुराने वाले आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 7 तोले सोना बरामद किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक 4 आरोपियों की ही गिरफ्तार हो पाई है, जबकि 5 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.

Theft In Fatehabad
फतेहाबाद मेले में चोरी

By

Published : Jul 17, 2023, 3:42 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. ताजा खबर जिला फतेहाबाद से सामने आई है. जहां 18 जून को मेले में आई महिलाओं के गले से सोने के गहने चुराए गए थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7 तोले सोने के गहने बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में चोरी की बढ़ती वारदात से परेशान लोगों ने विधायक दुड़ाराम को सौंपा ज्ञापन

मिली जानकारी के मुताबिक, 18 जून को झाड़ साहिब गुरुद्वारा फतेहाबाद में लगे अमावस्या के मेले पर 10 महिलाओं के गले से जेवर चोरी किए गए थे. पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

फतेहाबाद के DSP जगदीश काजला.

पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सिरसा की रानियां के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से 7 तोले सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि, गैंग में शामिल 5 आरोपी अभी भी फरार है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. फतेहाबाद डीएसपी ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर बाकी आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा. फिलहाल आरोपी राजकुमार की उस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल उसने वारदात के लिए किया था. पुलिस ने उसके घर से स्विफ्ट गाड़ी को बरामद किया गया है. आरोपियों ने बताया है कि बाकी का छीना गया सारा सामान उनके साथियों के पास है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान बरामद किया जाएगा. - जगदीश काजला, DSP, फतेहाबाद

ये भी पढ़ें:Morni Panchkula Road Closed: सड़क धंसने से मोरनी पंचकूला मार्ग बंद, कई घंटे से सैलानी परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details