फतेहाबाद:जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने गठबंधन सरकार में सहयोगी बीजेपी को नसीहत दी है. फतेहाबाद पहुंचे निशान सिंह ने कहा कि गठबंधन के साथ धैर्य की भी जरूरत होती है. हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है. जेजेपी ने 5 साल तक बीजेपी के साथ रहने का वायदा किया है. पार्टी अपने इस वायदे को पूरा करेगी. दोनों पार्टियां हरियाणा में विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी या अलग-अलग इसका निर्णय चुनाव के दौरान लिया जाएगा.
दरअसल, जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सोमवार को फतेहाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के द्वारा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर जेजेपी की ओर से कोई भी बयानबाजी नहीं की जा रही है. जेजेपी ने 5 साल के लिए गठबंधन किया था और वह अपने गठबंधन धर्म पर कायम है.
जेजेपी ने BJP को याद दिलाया गठबंधन धर्म, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कही ये बड़ी बात - BJP JJP alliance in Haryana
जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बीजेपी के नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया (President Sardar Nishan Singh on BJP) देते हुए बीजेपी को गठबंधन धर्म की नसीहत दी है.
पार्टी 5 साल तक बीजेपी के साथ ही रहेगी. निशान सिंह ने कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय दोनों पार्टियों के द्वारा गठबंधन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान सरदार निशान सिंह ने बीजेपी को गठबंधन को लेकर नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथ धैर्य की भी जरूरत होती है. गठबंधन को लेकर बीजेपी की ओर से ही लगातार बयानबाजी की जा रही है.
पढ़ें :हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बोले निशान सिंह, हर पार्टी चाहती है सीएम पद
उन्होंने कहा कि बीजेपी के आलाकमान के द्वारा उन्हें गठबंधन के लिए बुलावा भेजा गया था, उसके बाद उनका गठबंधन हुआ है. चुनाव के समय दोनों पार्टियां तय करेंगी कि गठबंधन करना है या नहीं. लेकिन बेवजह की बयानबाजी का कोई फायदा उन्हें दिखाई नहीं देता. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हाल ही में बयान दिया था कि जननायक जनता पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन नहीं है बल्कि उनकी सरकार का गठबंधन है.