हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कथित धान घोटाले पर बोले जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष, 'सबूत दे पूर्व सीएम हुड्डा, जांच करवाएगी सरकार' - जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पराली के मुद्दे पर कहा कि ये मुद्दा बड़ा है. इसके समाधान में अभी वक्त लगेगा. उन्होंने सरकार से किसानों पर नरमी बरतने की अपील की.

jannayak janata party state president

By

Published : Nov 25, 2019, 4:48 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपस में ही प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को ना जाने कहां से जागृति आई कि वो जनता के बारे में सोचने लगी है. बता दें कि कांग्रेस किसानों के मुद्दे को लेकर सभी जिलों में प्रदर्शन कर रही है. निशान सिंह ने कांग्रेस के इसी प्रदर्शन पर निशाना साधा.

पूर्व सीएम हुड्डा के बयान का किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कथित धान घोटाले की जांच सीबीआई से करने की मांग की थी. इस पर भी निशान सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार किया है. निशान सिंह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सबूत लाकर दें. अगर घोटाला हुआ है तो सरकार इसकी जांच करवाएगी.

वीडियो पर क्लिक कर जानें कि जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा.

जेजेपी मजबूती से खड़ी है- निशान सिंह
जननायक जनता पार्टी के विधायक दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं. इस खबर का खंडन करते हुए निशान सिंह ने कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा. जननायक जनता पार्टी मजबूती से खड़ी है. जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें बस अफवाहें हैं. इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- खेल नीति को लेकर सरकार पर हुड्डा का वार, कहा - केवल ढिंढोरा पीटती है बीजेपी सरकार

पराली के मुद्दे पर भी दी प्रतिक्रिया
पराली के मुद्दे पर निशान सिंह ने कहा कि ये मुद्दा बड़ा है. इसके समाधान में अभी वक्त लगेगा. उन्होंने सरकार से किसानों पर नरमी बरतने की अपील की. निशान सिंह ने सरकार से सिफारिश करते हुए कहा कि वो किसानों पर दर्ज मुकदमे को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details