फतेहाबाद: दुष्कर्म के आरोपों में घिरा बाबा बिल्लू उर्फ बाबा अमरपुरी जेल की सलाखों से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है. बाबा बिल्लू ने जेल से बाहर आने के लिए तीसरी बार जमानत याचिका लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
बिल्लू उर्फ बाबा अमरपुरी जिसे जलेबी वाला बाबा भी कहा जाता है. उस पर नाबालिग लड़कियों सहित अपनी भक्त महिलाओं के साथ रेप के घिनौने आरोप लगे, जिसका खुलासा उस समय हुआ जब इससे संबंधित एक वीडियो चर्चा में आई थी.
बता दें कि, जलेबी बाबा के दर्जनों अश्लील वीडियो क्लिप सामने आए थे. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बाबा की गिरफ्तारी हई थी. टोहाना के जलेबी बाबा के नाम से चर्चित अमरपुरी उर्फ बिल्लू का केस हरियाणा ही नहीं देश भर में चर्चा का विषय बन गया था. बुधवार बाबा की तरफ से लगाई गई तीसरी बार जमानत याचिका भी स्थानीय अदालत ने नामंजुर कर दी.
पीड़ित पक्ष की तरफ से पेश हुए वकील ने जानकारी दी कि कोविड-19 के तहत उभरी स्थिति का लाभ लेकर बाबा बाहर आने की फिराक में था पर अदालत ने इसकी दलील को खारिज कर दिया.
जानें पूरा मामला?