फतेहाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को अब एक महीने से ज्यादा हो गया है. पिछले एक महीने से हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली बॉर्डर्स को घेर रखे हैं. किसानों का आंदोलन अब प्राइवेट कंपनियों के खिलाफ हो गया है.
किसान आंदोलन के चलते टोहाना के जाखल गांव के किसानों ने जियो टावर की पावर सप्लाई को काट दिया. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक किसान आंदोलन चल रहा है. तब तक इस टावर को नहीं चलने देंगे.
किसान आंदोलन के समर्थन में जाखल गांव के किसानों ने जिओ टावर के पावर सप्लाई को काटा जियो टावर सप्लाई काटकर किसानों ने दिया सरकार को चेतावनी
किसान आंदोलन के समर्थन में गांव के किसान इकट्ठा होकर गांव में स्थापित जियो टावर की सप्लाई को काट दिया. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक किसान आंदोलन चल रहा है. तब तक वो अपने गांव से अडानी व अंबानी को किसी भी तरह का व्यवसाय नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें:कैथल में रिलायंस पेट्रोल पंप के बाहर किसानों का धरना, नहीं बिकने दिया तेल
बता दें कि, किसान आंदोलन के समर्थन में किसान लगातार रिलायंस के टावर, मॉल और अन्य व्यवसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है. किसानों का कहना है कि ये सरकार अंबानी और अडानी के हाथ में चली गई है. जिसको लेकर वो रिलायंस का विरोध कर रहे हैं.