फतेहाबाद:जाखल नगर पालिका में प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में 12 पार्षदों ने एकमत से सीमा रानी के खिलाफ मतदान किया. जिसके बाद सीमा रानी जाखल नगर पालिका की प्रधान नहीं रही. इस मौके पर एसडीम टोहाना नवीन कुमार मौजूद रहे. ये बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सीमा रानी नगर पालिका में मौजूद नहीं रहीं.
ये भी पढे़ं-महाकाल मंदिर में मांगी गिरफ्तार ना होने की मन्नत, उसके बाद महिला मित्र और उसके दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
वहीं इस बैठक के शुरू होने के बाद सीमा ने नगर पालिका के गेट पर आकर प्रशासन पर अव्यवस्था के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक चुनाव नहीं करवाया जा रहा. वहीं एसडीएम टोहाना ने सीमा के आरोपों को नकारा और कहा कि सब कुछ नियम अनुसार किया गया है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश की अनाज मंडियो में अपनी फसल बेच सकेंगे पड़ोसी राज्यों के किसान, करना होगा ये काम
सीमा ने ये भी बताया कि वो इस सब को लेकर कोर्ट जाएगी. सीमा ने वोटिंग प्रक्रिया के दौरान बैठक में भागीदारी नहीं की और वो नगर पालिका के गेट पर दिखाई दीं. बता दें कि 23 फरवरी को जाखल नगर पालिका में प्रधान पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसको लेकर नगर पालिका में तनाव का माहौल था.