हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जाखल नपा चेयरमैन के ससुर का 52 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

जाखल नगरपालिका चेयरमैन के ससुर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजन आखिरकार शव के अंतिम संस्कार के लिए मान गए. 52 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ. वहीं इस मामले के आरोपी अभी भी फरार हैं.

municipality chairman's father in law suicide case
municipality chairman's father in law suicide case

By

Published : Oct 19, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 2:51 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में नगर पालिका चेयरमैन के ससुर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के दिन आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रशासन के ठोस आश्वासन के बाद 52 घंटे उपरांत शव का अंतिम संस्कार करने पर परिवार राजी हुआ. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को जाखल नगर पालिका चेयरमैन सीमा गोयल के ससुर नोहर चंद ने नगरपालिका कार्यालय में चेयरमैन के कमरे में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके द्वारा एक सुसाइड लेटर भी छोड़ा गया था जिसमें उन्होंने कुछ व्यक्तियों पर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था. लेटर में लिखा गया था कि ब्लैकमेलिंग की वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जाखल नपा चेयरमैन ससुर आत्महत्या मामला, 52 घंटे बाद हुआ शव का अंतिम संस्कार

परिवार के लोगों ने ये मांग की थी कि जब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं होंगे तब तक वे पार्थिव शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इस घटना को 50 घंटे से अधिक का समय हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने व परिवार के द्वारा संतुष्टि जाहिर करने के बाद लगभग 52 घंटे उपरांत शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना के कारण पौधारोपण में आई कमी, देखिए ये रिपोर्ट

नगरपालिका चेयरमैन के ससुर की शव यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए और जाखल में बंद जैसा माहौल नजर आया. डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने कहा कि कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवार को पूरा आश्वासन दिया है कि कोई भी दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर नहीं रहेगा. पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details