हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: जाखल मंडी में स्ट्रीट लाइट जलाने के लिए बिजली चोरी, विभाग ने ठोंका 6.50 लाख का जुर्माना - जाखल मंडी नगर पालिका पर जुर्माना

जाखल मंडी नगर पालिका के अधीन आने वाले एरिया में स्ट्रीट लाइट को जलाने के लिए बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ है. विभाग की तरफ से सीधी कुंडी लगा स्ट्रीट लाइट जलाए जा रहे थे. विद्युत विभाग ने जाखल नगरपालिका पर बिजली चोरी पर 6.50 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया. वहीं 15 दिनों के भीतर जमा करवाने नोटिस दे दिया है.

municipal corporation fined 6.5 lac by electricity department
नगर पालिका कर रही थी बिजली चोरी

By

Published : Nov 28, 2019, 8:34 PM IST

फतेहाबाद: विधानसभा टोहाना के तहत आने वाली जाखल नगरपालिका के अधीन आने वाले एरिया में स्ट्रीट लाइट में बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ है. विभाग की तरफ से सीधी कुंडी लगा स्ट्रीट लाइट जलाए जा रहे थे.

बिजली विभाग अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिली तो उपमंडल अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. सबसे पहले अवैध रूप से जल रहे उपकरणों के कनेक्शन को काटा गया. बिजली विभाग ने जाखल नगरपालिका पर बिजली चोरी पर 6.50 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया. वहीं 15 दिनों के भीतर जमा करवाने नोटिस दे दिया है.

नगर पालिका पर बिजली विभाग ने ठोका जुर्माना, देखिए वीडियो

हिसार में भी बिजली विभाग ने मारी थी रेड
बिजली निगम ने नारनौंद शहर में छापेमारी करके 19 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा है. सभी उपभोक्ताओं पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जल्द ही ये राशि अदा नहीं की तो सभी उपभोक्ताओं पर बिजली निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा.

ये भी पढ़िए:अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद

बिजली निगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नारनौंद में बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनेक सुविधाएं मुहिया करवाई गई हैं. उसके बावजूद भी कुछ लोग बिजली की तार को कट करके कूंडी कनेक्शन करके बिजली की चोरी करके निगम को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

चोरी को रोकने के लिए बिजली निगम समय समय पर छापेमारी करता है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह सात से 9 बजे तक तीन टीमों ने नारनौंद के अनेक वार्डो में छापेमारी करके 19 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है.

इन सभी लोगों पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जिस भी उपभोक्ता ने जुर्माना अदा नहीं किया तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. हमारी जनता से अपील है कि बिजली को सुचारू रूप से चलाने में कर्मचारियों की मदद करे और कोई भी नागरिक बिजली की चोरी ना करें ताकि अन्य लोगों को भी इससे असुविधा ना हो.

ये भी पढ़िए:NGT ने फरीदाबाद के बिल्डर पर ठोका 10 करोड़ का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details