हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

UK रिटर्न सिंगर जैगमणी ने लॉन्च की नई एलबम 'बरात', 24 घंटे में हो गई हिट - songs of jagmani

फतेहाबाद में सिंगर जैगमणी ने अपनी पहली एलबम लॉन्च की. 24 घंटे में उनकी एलबम बारात को तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

jagmani release first song album barat in fatehabad
सिंगर जैगमणी ने लॉन्च की नई एलबम

By

Published : Jan 10, 2020, 4:40 PM IST

फतेहाबाद:लंदन से फतेहाबाद पहुंचे सिंगर जैगमणी ने फतेहाबाद में एक प्रेस वार्ता की और अपनी नई लांच की गई गाने की एलबम बारात को लेकर अपनी बात रखी. जैगमणी ने कहा कि वह फतेहाबाद के गांव हजरांवा खुर्द के रहने वाले हैं और आज उन्होंने अपनी सरजमीं पर आकर अपनी पहली एलबम लॉन्च की है.

मीडिया से बातचीत करते हुए जैगमणी ने दावा किया कि मात्र 24 घंटे से कम समय में ही उनकी एलबम को तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह 10 साल पहले यूके चले गए थे और अब वह लंदन में एक बैंड चलाते हैं. गानों की दुनिया से वह 10 साल से जुड़े हुए हैं.

सिंगर जैगमणी ने लॉन्च की नई एलबम, देखिए वीडियो

जैगमणी फतेहाबाद के में भी यूथ फेस्टिवल में वह कई बार गा चुके हैं. लेकिन अब कई वर्षों से वे यूके में अपना बैंड चला रहे हैं. आज उन्होंने अपने इलाके में आकर अपनी पहली गाने की एलबम लॉन्च की जो कि काफी अच्छी चल रही है.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

उन्होंने कहा कि उनका यह सॉन्ग एक फैमिली गाना है, जिसे परिवार के सभी मेंबर मिल कर देख और सुन सकते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान जैगमणी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details