फतेहाबाद:लंदन से फतेहाबाद पहुंचे सिंगर जैगमणी ने फतेहाबाद में एक प्रेस वार्ता की और अपनी नई लांच की गई गाने की एलबम बारात को लेकर अपनी बात रखी. जैगमणी ने कहा कि वह फतेहाबाद के गांव हजरांवा खुर्द के रहने वाले हैं और आज उन्होंने अपनी सरजमीं पर आकर अपनी पहली एलबम लॉन्च की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए जैगमणी ने दावा किया कि मात्र 24 घंटे से कम समय में ही उनकी एलबम को तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह 10 साल पहले यूके चले गए थे और अब वह लंदन में एक बैंड चलाते हैं. गानों की दुनिया से वह 10 साल से जुड़े हुए हैं.