फतेहाबाद/टोहाना: रतिया रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में कार्यरत मार्केट कमेटी अधिकारियों और कर्मचारियों पर राइस शैलर मालिकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के वायरल वीडियों पर सरकार ने एक्शन ले लिया है, जिसके चलते सरकार के निर्देश अनुसार गठित जिलास्तरीय कमेटी ने एक शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज कर लिए है ताकि जांच को आगे बढाया जा सके.
जांच के लिए आए जिला अधिकारी रामबीर जागलान ने रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके.
टोहाना गेट पास के नाम पर रिश्वत लेने का मामला, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज गौरतलब है कि टोहाना के रतिया रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी के गेट के बाहर शैलर मालिकों, मिलरों और किसानों ने मंडी के गेट के बाहर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसमें सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. सरकार की ओर से गठित टीम ने मामले की जांच को शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए:'सड़क के नाम पर काला पेंट कर जाते हैं ठेकेदार, बरसों से मरम्मत का कर रहीं इंतजार'
जिला अधिकारी रामबीर जागलान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की विभागीय जांच की जा रही है. मुख्य शिकायतकर्ता के न आने के चलते उनके बयान बाद में लिए जाएंगे और एक शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करवा दिए गए है. मंडी सुपरवाइजर पर गेट पास के नाम पर परेशानी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच के लिए वो यहां आए हैं.